नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पुनपुन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी सेवा चालू कराने की मांग को लेकर आठ दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है। शनिवार को धरना स्थल पर बृजुबिगहा अस्पताल के चिकित्सक डॉ अमरनाथ ने चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर सभी धरना पर बैठे ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए बताया की अस्पताल मे इमरजेंसी सेवा समेत सभी सेवाओं को पितृपक्ष मेले के बाद 22 सितबंर से शुरू हो जायेगा।
धरना पर बैठे पैक्स अध्यक्ष शैलेश पटेल, पंचायत समिति रामानुज ने बताया कि ओपीडी सुबह 8 बजे से 2 बजे तक चलना है, लेकिन डॉक्टर 10 बजे आते हैं और 1 बजे चले जाते हैं। ऐसे में अगर ठीक ढंग से ओपीडी चले तो प्रतिदिन 200 से अधिक मरीजों का इलाज हो सकता है। सरकार की करोड़ों रुपए की राशि से बने अस्पताल में अभी भी कई सुविधाओं से वंचित है।
धरना पर राहुल कुमार, पंचायत समिति रामानुज प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष शैलेश पटेल, पंचायत समिति दयानंद पासवान, अमर कुमार, राजेश्वर प्रसाद सिंह, राकेश कुमार सिंह, बीस सूत्री सदस्य सिंटू कुमार, चुनमुन सिंह समेत अन्य बैठे रहे।