इमामगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
डुमरिया थाना क्षेत्र के सूज्जी गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला है। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए मौके से डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान पटखौलिया गांव निवासी 17 वर्षीय अनुपम कुमार उर्फ छोटू पिता स्वर्गीय उदय पासवान के रूप में किया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक किसी बात को लेकर काफी तनाव में चल रहा था। उसने शुक्रवार को अपने साथियों से यह बात शेयर किया था कि हम अब इस दुनिया में नहीं रहेंगे हम अपना जीवन लीला समाप्त कर लेंगे। परिजनों के अनुसार मृतक शुक्रवार को 9 बजे रात में घर से निकला था। इसके बाद जब उसका भाई ने फोन कर बुलाया तो वह कुछ देर के बाद घर आया। इसके बाद सभी घर के परिवार खाना-खाने के बाद सो गए। जब सुबह लोग जागे तो देखा कि मृतक अनुपम घर पर नहीं है।
वहीं कुछ लोग सूज्जी गांव स्थित बगीचा में शौच करने के लिए गए तो देखा की पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ है। इसके बाद यह खबर पुरे गांव में आग की तरफ फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को नीचे उतारकर देखा तो उसकी पहचान अनुपम के रूप में किया गया। तब जाकर इसकी जानकारी परिजनों को हुई।
परिजनों ने पुलिस से पूरी तरह से स्पष्ट जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है। हालांकि परिजनों ने मृतक को किसी से प्रेम-प्रसंग के होने से इनकार किया है। इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रो बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।