नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मामला जम्होर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की हैं। मृतक की पहचान रोहतास जिले के रामडीहा गांव निवासी अवधेश प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र राजू रंजन सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार युवक का ननिहाल जगदीशपुर गांव में पड़ता है। उसका पालन पोषण ननिहाल में ही हुआ था, वैसे मृतक की पत्नी सोनी देवी का आरोप है कि उसके ननिहाल वालों ने ही शराब पिलाकर हत्या कर दी, लेकिन वहीं उसके ननिहाल वालों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। इधर यह भी जानकारी हैं कि युवक अपने पैतृक गांव रामडीहा से जमीन बंटवारे को लेकर जगदीशपुर गांव आया हुआ था। रविवार की रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सो गया। सोमवार की अहले सुबह उसकी पत्नी कमरे से उठी और किसी काम से बाहर चली गई। जब कुछ देर बाद उसकी पत्नी वापस लौटी तो देखा की उसका पति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है, उठाने पर वह नहीं उठा तो उसे शक हुआ और उसने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी, लोगों ने आकर देखा कि युवक की मौत हो चुकी है।
मौत की खबर सुनते ही उसकी पत्नी चीत्कार उठी। हालांकि इस दौरान परिजनों ने युवक को जिंदा समझकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। इधर युवक की मौत को लेकर अलग अलग चर्चाएं हैं। खैर मामला जो भी हो, सूचना पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई हैं। जम्होर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।