नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जंदाहा (वैशाली) : कैरियर मिशन कंप्यूटर एकेडमी, जंदाहा के संस्थापक एवं संचालक आनंद रंजन झा के प्रेरणादायी मार्गदर्शन, संवेदनशील सहयोग एवं निरंतर प्रोत्साहन से एक सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की छात्रा विजया लक्ष्मी ने बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने बैच में टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।
उल्लेखनीय है कि विजया लक्ष्मी जंदाहा प्रखंड के एक छोटे से गांव की निवासी हैं। नामांकन अवधि के दौरान ही उनके पिता स्वर्गीय सतीश कुमार सिंह का आकस्मिक निधन हो गया था। पिता के असमय निधन के बाद परिवार पर दुखों और जिम्मेदारियों का पहाड़ टूट पड़ा, जिससे विजया लक्ष्मी के सामने पढ़ाई छोड़ने की मजबूरी उत्पन्न हो गई थी।
जब इस कठिन परिस्थिति की जानकारी कैरियर मिशन कंप्यूटर एकेडमी, जंदाहा के संस्थापक एवं संचालक आनंद रंजन झा को हुई, तो उन्होंने एक शिक्षक नहीं बल्कि एक अभिभावक की भूमिका निभाते हुए विजया लक्ष्मी का मनोबल बढ़ाया। श्री झा ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा—
“पढ़ाई कभी मत छोड़ो। शिक्षा ही तुम्हें आत्मनिर्भर बनाएगी और यही तुम्हारे पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
आनंद रंजन झा के इस विश्वास, मानवीय सोच और निरंतर मार्गदर्शन से विजया लक्ष्मी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना प्रशिक्षण जारी रखा। तमाम पारिवारिक, मानसिक और आर्थिक कठिनाइयों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने कुशल युवा कार्यक्रम में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और अपने बैच की टॉपर बनीं।
गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2026 के अवसर पर कैरियर मिशन कंप्यूटर एकेडमी परिसर में आयोजित समारोह में आनंद रंजन झा ने अपने हाथों से विजया लक्ष्मी को प्रमाण पत्र एवं सम्मान प्रदान किया। इस दौरान पूरे कार्यक्रम में भावनात्मक और गर्वपूर्ण वातावरण देखने को मिला। उपस्थित लोगों की आंखें नम थीं और तालियों की गूंज ने विजया लक्ष्मी के संघर्ष और सफलता को सम्मान दिया।
इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों, छात्रों एवं स्थानीय नागरिकों ने कहा कि आनंद रंजन झा केवल एक संस्थान संचालक नहीं, बल्कि ग्रामीण युवाओं और बेटियों के लिए आशा, संबल और मार्गदर्शन का मजबूत स्तंभ हैं। विगत 17 वर्षों से वे लगातार कंप्यूटर शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य करते हुए हजारों युवाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।
विजया लक्ष्मी की यह सफलता इस बात का सशक्त प्रमाण है कि संवेदनशील नेतृत्व, सही समय पर मिला मार्गदर्शन और मजबूत संकल्प के बल पर ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली बेटियां भी हर बाधा को पार कर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच सकती हैं।
यह भी उल्लेखनीय है कि आनंद रंजन झा को शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय सेवा सम्मान, नेशनल प्राइड एंड एक्सीलेंस अवार्ड, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान, भारत विज़नरी लीडर्स अवार्ड सहित कई प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त उन्हें बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी द्वारा भी सम्मानित किया गया है। हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री के सभा स्थल से कुशल युवा कार्यक्रम एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का प्रत्यक्ष प्रचार-प्रसार कर आम नागरिकों को जागरूक करने का कार्य भी किया है।