नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। बिहार के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी के कार्यभार संभालते ही राज्य में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का आगाज हो गया है। उनके द्वारा स्पष्ट संकेत दे दिया गया है कि अब बिहार में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। अपराध करने से पहले अब हर अपराधी को सौ बार सोचना पड़ेगा, क्योंकि कानून का शिकंजा अब और अधिक कठोरता से कसने वाला है।

सरकार का पूरा जोर कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, अपराधियों में भय उत्पन्न करने और आम जनता में सुरक्षा की भावना बहाल करने पर है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में गृह विभाग की सक्रियता से बिहार में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
उन्होंने कहा कि अब बिहार में अपराधियों को किसी भी प्रकार की राजनीतिक या प्रशासनिक शरण नहीं मिलेगी। सरकार की प्राथमिकता स्पष्ट है—‘‘अपराध मुक्त बिहार’’ का संकल्प। डॉ. मिश्रा ने विश्वास जताया कि कठोर कानून व्यवस्था और तेज कार्रवाई से बिहार के विकास और शांति की राह और मजबूत होगी तथा जनता निडर होकर जीवन जी सकेगी।