नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मदनपुर। स्कार्पियो ने एक किशोर एवं नाबालिग बच्चे को रौंद दिया जिसमें मौके पर ही 10 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। जबकि पांच वर्षीय बहन ज़ख्मी हो गई। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठाईयां गांव के समीप की हैं। इसके बाद आनन-फ़ानन में ज़ख्मी बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में भर्ती करवाया गया। मृतक की पहचान मिठाईयां गांव निवासी शंभू चौधरी का पुत्र शिवम कुमार एवं जख्मी बच्ची संध्या कुमारी के रूप में की गई है।
जानकारी की मुताबिक दोनों बच्चे एक निजी स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। इस दौरान औरंगाबाद की ओर से जा रही एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने सड़क किनारे जा रहे दोनों बच्चों को कुचल दिया और खाई में जा पलटी । इसके बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर बैठ गए। इससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ अवतुल्य कुमार एवं सीओ मो. अकबर हुसैन तथा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर कर शांत करवाया तथा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे की राशि दिलवाने का आश्वासन दिया।
इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सड़क दुघर्टना में एक बच्चे की मौत हुई है और एक बच्ची घायल हो गई है। स्कार्पियो को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।