औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहार के औरंगाबाद जिले के उर्दीना ग्राम निवासी कुंदन कुमार सिंह, पिता अशोक कुमार सिंह ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर जिला जनसंपर्क अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं।
कुंदन की स्कूली शिक्षा देश के प्रतिष्ठित संस्थान ‘राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चैल, शिमला हिल्स, हिमाचल प्रदेश से हुई है और इनकी प्रतिष्ठा एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय ‘बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी’ से हुई है।
बता दें कि कुंदन के पिता अशोक कुमार सिंह एक साधारण किसान हैं और इनकी माता एक कुशल गृहणी हैं। कुंदन ने अपनी इस सफलता से औरंगाबाद जिले ही नहीं बल्कि बिहार राज्य का गौरव बढ़ाया है। उनकी इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से बड़ा भाई संतोष कुमार सिंह उर्फ़ चिंटू (पैक्स अध्यक्ष), पवन कुमार सिंह उर्फ चुन्नू, अनिल पवार, धनंजय सिंह, रोहित कुमार, संजू सिंह समेत समस्त ग्रामीण शामिल हैं।