पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने शुरू किया नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम संपर्क यात्रा
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना को लागू करने के लिए बहुत गंभीर है। इसका मकसद है कि किसानों को उनकी फसल का अच्छा दाम मिले और लोगों को भी सस्ती सब्जियां मिले। इसके लिए चुने हुए प्रखंडों में सब्जियों को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम बनाए जाएंगे। सब्जी उत्पादक किसानों को ज्यादा उपज होने पर भी सही दाम मिले और उपभोक्ताओं को भी उचित कीमत पर सब्जियां उपलब्ध हो, इसके लिए चयनित प्रखंडों में सब्जी मार्केट, सब्जियों के सुरक्षित रखने हेतु भंडारण की व्यवस्था की जाएगी। इस योजना के तहत अब तक 300 प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियां बनाई जा चुकी हैं। इन समितियों में 42 हजार सब्जी उत्पादक किसान सदस्य बन चुके हैं। इसके अलावे राज्य में जैविक सब्जियों की खेती और बिक्री को भी बढ़ावा दिया जाएगा। राजधानी पटना और अन्य जिलों के मुख्य शहरों में जैविक सब्जियों की बिक्री के लिए अलग से स्टॉल भी लगाए जाएंगे। राज्य में ऑर्गेनिक सब्जियों के उत्पादन और बिक्री को भी बढ़ावा दिया जाएगा। आर्गेनिक सब्जियों की बिक्री के लिए राजधानी समेत प्रमुख जिला मुख्यालयों में सब्जी बूथ खोले जाएंगे। यह बातें औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को ग्राम संपर्क यात्रा के दौरान कही।
जदयू के बारून प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पूर्व सांसद नबीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दुधार ग्राम पंचायत में ग्राम संपर्क यात्रा किए। उन्होंने अमौना, सलेमपुर, पुनाबार यादव बीघा, कुशवाहा नगर, सुन्दरगंज, नाथु नगर, दुधार, दधैला, भेलवां, धनीबार, सरैयापर, मोख्तारपुर एवं मिसीर गांव में ग्राम संपर्क यात्रा किया। इस दौरान पूर्व सांसद ने वहां के ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। वहीं जगह–जगह ग्रामीणों ने भी पूर्व सांसद का माला पहना कर स्वागत किया।
यात्रा में जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार यादव, जदयू जिला महासचिव उदय पटेल, दुधार पंचायत पैक्स अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, श्रवण कुमार, उमेश यादव आदि उपस्थित रहे। पूर्व सांसद की ग्राम संपर्क यात्रा को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।