कोंच। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गया जिले के केर गांव के एक बोरिंग मिस्त्री का कैलाशपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने चार घंटे तक सड़क जाम किया।
जानकारी के अनुसार ग्राम केर निवासी बिनोद यादव उम्र 40 वर्ष पिता स्व. रामाशीष यादव काम करने के बाद रात्रि में अपने गांव लौट रहा था। जब वह कैलाशपुर बडगांव जाने वाली मार्ग के बीच पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी और फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत्त घोषित कर दिया।
वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने शव को कैलाशपुर गांव के समीप सड़क पर रखकर जाम कर दिया। कोंच पुलिस व जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया तत्पश्चात स्वजनों को शव सौंपा गया और दाह संस्कार गांव में संपन्न हुआ।
बीडीओ बिपुल भारद्वाज के निर्देश पर प्रखंड नाजिर जयंत कुमार ने पारिवारिक लाभ की 20 हजार रुपए एवं मुखिया शशि कुमार ने कबीर अंत्येष्ठि की तीन हजार रुपए मृतक के पत्नी शोभा देवी को दिया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य उमेश यादव, जयंत यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।