नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी के सभी पंचायतों में वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनने जा रहा है जिसको लेकर सोमवार को सीडीडी विभाग के पदाधिकारी ने मसौढ़ी के तीन पंचायत में जमीन को चयनित स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया है। फिलहाल मसौढ़ी प्रखंड के तीन पंचायत में इसकी शुरुआत की जा रही है। जिसमें लखनौर बेदौली पंचायत के चेथौल, कराय पंचायत के घोरहुआं और खरांट पंचायत के गोढना गांव में जमीन चिन्हित की गई है।
यह प्लांट एक एकड़ में बनेगा जो तकरीबन एक करोड़ की लागत से बनने जा रहा है और इससे तकरीबन 10 एकड़ कृषि भूमि सिंचित करेगी। एक पंचायत में लगभग 10 हजार ग्रामीणों को इससे लाभ मिलेगा। जमीन चिन्हित कर जायजा लेने आए सीडीडी पदाधिकारी दीक्षा कुमारी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य गांव से निकलने वाले दूषित जल को स्वच्छ करते हुए उसे कृषि कार्य में प्रयोग करना, इसकी क्षमता 30 सीएमडी होगी।
निरीक्षण के दौरान सीडीडी पदाधिकारी दीक्षा कुमारी, मनीष कुमार, सलाहकार (SLWM) प्रखंड समन्वयक संजीत कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक सविता कुमारी, मोनी कुमारी, सुनील कुमार के साथ ऑपरेटर रवि कुमार आदि शामिल रहे।