ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के मूल्यों को अपनाने का दिया संदेश
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। पावरग्रिड पूर्वी क्षेत्र-1, पटना के क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के अंतर्गत समाज में पारदर्शिता, निष्ठा और ईमानदारी के मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, नई पुनराईचक में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सत्यनिष्ठा के महत्व को समझाना और उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में नैतिक आचरण अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
 
 
प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 11 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने ओजस्वी वक्तव्यों के माध्यम से यह संदेश दिया कि सच्चाई और निष्ठा ही किसी व्यक्ति तथा राष्ट्र की प्रगति की नींव हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अधिकारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई गई, जिसमें सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में ईमानदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों से दूर रहेंगे।
 
 
विद्यालय के प्रधानाचार्य ए.सी. झा ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि बच्चों के भीतर नैतिकता और अनुशासन की भावना बचपन से ही विकसित होनी चाहिए। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा पावरग्रिड के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।

पावरग्रिड पूर्वी क्षेत्र-1, पटना मुख्यालय के उप महाप्रबंधक संजीव कुमार ने सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य ए.सी. झा, निर्णायक मंडल की सदस्य निवेदिता सिंह एवं विनीता शर्मा तथा कार्यक्रम समन्वयक मधुलिका झा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि भविष्य के नागरिकों को जिम्मेदार और सच्चा इंसान बनने की प्रेरणा भी देते हैं।
 
					 
					 
		 
		 
		 
			 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		