नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचना पर्ची का वितरण बूथ स्तर अधिकारी द्वारा किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी योग्य मतदाताओं तक मतदाता सूचना पर्ची पहुँचाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस पर्ची में मतदाता का नाम, फोटो, मतदान केंद्र का नाम एवं उसका क्रमांक सहित अन्य आवश्यक विवरण अंकित हैं, जिससे मतदाता को मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि BLO घर-घर जाकर मतदाताओं को यह पर्ची प्रदान कर रहे हैं। जिन घरों में मतदाता अनुपस्थित हैं, उनके लिए पर्ची मतदान केंद्र पर भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि पर्ची प्राप्त कर मतदान के दिन पहचान पत्र के साथ मतदान केंद्र अवश्य जाएँ और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
जिले के सभी प्रखंडों में यह कार्य सुचारू रूप से चल रहा है तथा संबंधित पर्यवेक्षकों द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने मतदाता सूचना पर्ची वितरण को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।