नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
बेतिया। जिले में द्वितीय चरण के तहत हुए मतदान के बाद शहर के बाजार समिति स्थित बज्र गृह में एसएसबी जवानों की निगरानी में इवीएम को सील कर दिया गया। इवीएम की रखवाली के लिए मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मंगलवार को वाल्मीकिनगर, रामनगर(सुरक्षित), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया व सिकटा विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान के बाद देर रात तक पोलिंग पार्टी इवीएम मशीन जमा करती रही।
पोलिंग पार्टी को इवीएम जमा करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर जिला निर्वाचन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी। विधानसभावार इवीएम जमा करने की व्यवस्था की गई थी। ताकि पोलिंग पार्टी को इवीएम जमा करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। बज्र गृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार प्रशासनिक व पुलिस पदाधकारियों के साथ देर रात तक मौजूद रहे।
पोलिंग पार्टी की ओर से जमा की जा रही इवीएम की अपडेट लेते रहे। उन्होंने बताया कि इवीएम की सुरक्षा को लेकर पैरा मिलिट्री फोर्स व पुलिस जवानों की तैनाती की गई। 24 घंटे सभी इसकी निगरानी करते रहेंगे। डीएम ने बताया कि प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बज्र गृह की सुरक्षा व्यवस्था को लागातार मॉनरेटिंग करते रहे। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह 5 बजे तक इवीएम को बज्र गृह में प्रेक्षक व प्रत्याशियों की उपस्थित में सील कर दिया गया।