जीएसटी घटने से ग्राहकों में दिख रही है उत्साह
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर औरंगाबाद शहर के बाइपास समीप स्थित योद्धा ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. बुलेट शोरूम में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है। कंपनी ने इस त्योहारी सीजन में 150 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की बिक्री का लक्ष्य रखा है। जीएसटी घटने से शोरूम में खरीदारी के लिए ग्राहकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। वे अपने जीवन को यादगार बनाने हेतु शोरूम में पहुंचकर गाड़ी खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों से ग्राहक एजेंसी खुलने के पहले आकर इंतजार करते दिख रहे हैं। ग्राहकों का कहना है कि धनतेरस के दिन नई गाड़ी खरीदना शुभ माना जाता है।
एजेंसी के प्रबंधक संतोष रंजन के अनुसार सभी मॉडल क्लासिक, बुलेट, मीटिओर, हंटर और हिमालयन सीरीज की गाड़ियां शोरूम में उपलब्ध हैं। ग्राहक अपनी पसंद एवं सुविधानुसार नकद या फाइनेंस करवाकर चमचमाती गाडियां अपने साथ ले जा सकते हैं। त्योहार के मौके पर हम विशेष ऑफर और आसान किस्त सुविधा भी दे रहे हैं।