नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। आज जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत जिले में हर घर नल का जल योजना को और प्रभावी बनाने के लिए चलंत चापाकल मरम्मती दल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों में घूमेगा। इससे जलापूर्ति व पेयजल संकट के समाधान में तेजी आएगी।
इस रथ में अनुभवी मिस्त्री व तकनीकी टीम कार्यरत रहेगी, जो जल संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करेगी। अगर किसी को जलापूर्ति या पेयजल से संबंधित कोई समस्या होती है, तो वे कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 8544428862 पर संपर्क कर अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते हैं।