जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव एस के मल्ल ने किया निरीक्षण
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
डेहरी ओन सोन (रोहतास)। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव एस के मल्ल ने प्रस्तावित सीएम के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को यहां सोन नदी पर 1,347 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन औरंगाबाद, डेहरी और सासाराम शहरों में पेयजल आपूर्ति परियोजना का निरीक्षण किया। श्री मल्ल ने यहां व औरंगाबाद जिले के बारुण के एनिकट के सोन नदी में निर्माण कार्य व डेहरी के बस्तीपुर में निर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति पर प्रसन्नता जताई।
अधिकारिओ ने बताया की लगभग 54 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। शेष कार्य का निर्माण तेज गति से चल रहा हैl कार्य एजेंसी ने बताया कि योजना का कार्य निर्धारित मार्च 2027 के पूर्व हो जाने की उम्मीद है l उन्होने इंद्रपुरी बराज के पास प्रस्तावित भोजपुरी हाट के भूमि का भी निरीक्षण किया।
मौके पर अभियंता प्रमुख अवधेश कुमार, मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह अधीक्षण अभियंता सुबोध कुमार सुनहला व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
विदित है कि इस परियोजना का गत सितंबर 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य सोन नदी के सतही जल का उपयोग करके डेहरी, सासाराम व औरंगाबाद क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या का समाधान करना है। इस परियोजना के तहत नदी से पानी निकालने के लिए एक पंप स्टेशन, वाटर ट्रीटमेंट इकाई और कस्बों तक पानी की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन प्रणाली शामिल है। परियोजना को दो साल मार्च 27 तक पूरा करने का लक्ष्य है।