बिहटा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पटना जिले के मनेर, बिहटा नेउरा और अमहरा थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन ने बालू ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 10 वाहन को जब्त किया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि बालू के अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर लगातार जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मनेर थाना क्षेत्र में बालू ओवरलोडिंग मामले में पुलिस ने 6 ट्रैक्टर को जप्त किया है। इसके अलावा बिहटा थानाक्षेत्र में बालू लदा दो ट्रैक्टर, अमहरा थाना की पुलिस ने ओवरलोडेड बालू लदा एक हाईवा ट्रक जबकि नेउरा थाना की पुलिस ने बालू ओवरलोडेड एक ट्रैक्टर को जप्त किया है।
कुल 10 वाहन को जप्त किया गया है जिसके ऊपर जिला खनन विभाग के द्वारा जुर्माना और मामला दर्ज किया गया है। साथ ही डीएसपी टू ने बताया की बालू के अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ आगे भी इस तरह की कारवाई होते रहेगी।