नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। दशहरा मेला घूमने जा रहे लोगों की एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो धनरूआ थाना क्षेत्र के नदपुरा गांव के समीप पइन में पलट गई, जहां स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीन लोग किसी तरह से बाहर निकल कर जान बचा पाये। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े और किसी तरह से डूबे हुए स्कॉर्पियो को बाहर निकालने मे जुटे।
मृतक की पहचान धनरूआ थाना क्षेत्र के तोताबीघा के संजीवन बिंद के 25 वर्षीय पुत्र संजीव बिंद के रूप में हुआ है, जबकि दुसरे शव की पहचान पभेडी गांव के रहने वाले महेंद्र राम के 40 वर्षीय बेटे सूचित राम के रुप में हुई हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।