नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय औरंगाबाद की बहनों के द्वारा शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंडों में संचालित ब्रह्माकुमारी सेंटरों की बहनों ने आम आदमी से लेकर अधिकारियों और राजनेताओं को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया।
बारून प्रखंड में संचालित सेन्टर की बीके सिंकी दीदी और बीके रंजन भाई ने रक्षाबंधन के अवसर पर नबीनगर स्थित एनटीपीसी में जाकर सीआईएसएफ अधिकारियों और जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर परमात्मा शिव का आशीर्वाद दिया और प्रसाद खिलाई। वहीं विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह एवं उनकी पत्नी दिव्या सिंह को शिव परमात्मा का रक्षा सूत्र बांधी और आशिर्वाद एवं प्रसाद दी।
इस दौरान बीके सिंकी दीदी ने कहा कि राखी एक धागा नहीं बल्कि एक भावनात्मक बंधन है। यह त्योहार हमें अपने रिश्तों की अहमियत को समझाता है। कहा कि आपलोग सुबह में परमात्मा को याद करे आपकी मनोकामना पूर्ण होगा। बीके रंजन भाई ने कहा कि आप जनता के हर सुख दुःख में खड़ा रहते हैं और आपका कार्य बहुत अच्छा है।