मौके पर पहुंचे डीएसपी, सघन जांच पड़ताल जारी
कोंच। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गया जिले के मीठापुर गांव के कसियार बधार में स्थित कुआं से एसएलआर का 1490 राउंड जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया जो एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
एसएचओ रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पीएसआई रौशन कुमार, एएसआई दशरथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से मीठापुर गांव के उतर दिशा के कसियार बधार में स्थित ग्राम दुखी बिगहा निवासी मधेश्वर यादव के बीस फिट गहरे एक कुएं में से एसएलआर का 1490 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
बुधवार की सुबह टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की है। इस संबंध में आंती थाना कांड संख्या 76/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस कई एंगल से अनुसंधान में जुटी हुई है।