बैंक परिसर में घटित घटना के बाद बैंक की सुरक्षा पर उठे सवाल
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी में एक बार फिर से ब्लेड मार गैंग ने अपनी दस्तक दी है। जहां मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक में एक पेट्रोल पंप के पंप मैनेजर पैसा जमा करने गए थे जहां बैंक परीसर में ही ब्लेड मार कर 97 हजार रुपए चंपत कर दिए हैं।
बताया जाता है कि मसौढ़ी पाली मार्ग स्थित निहारिका पेट्रोल पंप के पंप मैनेजर दिनेश कुमार जो पैर से विकलांग भी है जो अपने सहयोगी टुन्नू कुमार के साथ बैग में 97 हजार रुपया लेकर जमा करने गए थे। बैंक में जमा करने के लिए बैंक परिसर कहीं पर बैठ गये, उसी दरमियान किसी अज्ञात ने ब्लेड मार कर बैग में रखे हुए तकरीबन 97 हजार रुपया निकाल कर चंपत हो गए हैं, इस बात का अहसास दिनेश को तब हुआ जब पैसा जमा करने जमा कांउटर पर पहुंचे और बैग खोले तो बैग में ब्लेड मारा हुआ देखा,जहाँ पैसे गायब थे। फिर पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर बैंक की सीसीटीवी खंगालने में जुटी रही।
थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फूटेज को खंगाल जा रहा है। बहरहाल इस घटना के बाद बैंक में पैसा जमा करने वाले लोगों में दहशत और हड़कंप भी मची हुई है। हालांकि बैंक परिसर में ही घटित घटना के बाद बैंक की सुरक्षा पर कई सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार बैंक में किस तरह का सुरक्षा की व्यवस्था की गई है कि बैंक परिसर में भी उपभोक्ता सुरक्षित नहीं है।