पेंशन को लेकर मौसा माँ से करता था लड़ाई
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित मुरादपुर गांव में एक 48 वर्षीय विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका की पहचान स्वर्गीय शंभू पासवान की पत्नी शोभा देवी के रूप में हुई है, जिनके पति झारखंड में कार्यरत थे और उनकी मौत के बाद शोभा देवी को पेंशन मिलती थी. परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. मृतका की बेटी नेहा कुमारी ने अपनी मां की हत्या का आरोप अपने मौसा शंकर पासवान पर लगाया है।
नेहा के अनुसार, शंकर पासवान की नजर पेंशन की रकम पर रहती थी और वह अक्सर उसकी मां से पैसे को लेकर विवाद करता था. देर रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद मौसा ने गोली मार दी और फरार हो गया. शंकर पासवान गौरीचक के जैतीया का रहने वाला है. शंकर ऑटो चालक है जो ज्यादातर मुरादपुर में ही शोभा देवी के घर रहता था।
जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ दीपक कुमार, जानीपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार दलबल के साथ पहुंचे. एफएसएल की टीम को बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बेटी के बयान के आधार पर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है. पुलिस को मौके से गोली के आगे वाला हिस्सा पिलेट बरामद हुआ है।