नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। रफीगंज बस स्टैंड से कासमा थाना पुलिस ने जहर देकर पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सदर 2 एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि कासमा थाना के ग्राम भेउडी निवासी स्व. रामलगन शर्मा के पुत्र अशोक मिस्त्री ने घरेलू विवाद को लेकर पहले मारपीट किया। इसके बाद उसने अपने पत्नी को जहर देकर हत्या कर दिया। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया था।
घटना के बाद 31 अक्टूबर 2024 को कासमा थाना अध्यक्ष द्वारा अनुसंधान करते हुए त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर रफीगंज बस स्टैंड पर कहीं जाने की फेराक में था कि उसे छापेमारी दल द्वारा धरदबोचा गया। उन्होंने बताया कि हत्या मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम पटना से घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और वैज्ञानिक विधि से जांच कर रही है।
छापेमारी दल का गठन कासमा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में की गई। जिसमें कासमा थाना के एसआई राजीव कुमार, एसआई अरुण कुमार सिंह, पीटीसी नवीन कुमार, पीटीसी उपेन्द्र महतों, महिला सिपाही डौली कुमारी, राजनिगम कुमार और रामानन्द राम शामिल है।