नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गोह। बुधवार की दोपहर गोह थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव में हाई वोल्टेज विद्युत की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान डिहुरी गांव निवासी ललन पासवान के 30 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक कृषि कार्य हेतु अपने गांव से दक्षिण मोथा मोड़ के पास खेत का पटवन करने गया था। पूर्व से ही हाई वोल्टेज बिजली की तार टूटकर गिरा हुआ था जिसके सम्पर्क में आने से युवक का मौत हो गया।
हालांकि परिजन उसे जिंदा समझ गोह पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक अन्य प्रदेश में रहकर किसी निजी कंपनी में कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार को ही वह अपने घर आया था। मृतक की पत्नी प्रियंका कुमारी छठ पर्व को लेकर मायके में गई थी। उधर वह खरना की तैयारी में थी उससे पूर्व उसके पति की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची गोह पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजकर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं मृतक की मां व पत्नी रो-रोकर बार बार बेहोश हो जा रही थी।