आरा। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
एक पति द्वारा अपनी पत्नी सहित दो बेटियों को खंती से मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना आरा जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की का है। जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद के बाद पति लालू यादव अपनी पत्नी सीमा को खंती से मारकर हत्या कर दिया। वहीं पुत्री सौम्या एवं छोटे पुत्र को भी मौत के घाट उतार दिया। गांव वालों की सूचना पर पुलिस पहुंचकर आरोपी महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि आरोपी लालू यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त है। मृतका पत्नी की पहचान सीमा देवी (31) के रूप में हुई है। लालू यादव और सीमा देवी के चार बच्चों में ये दो बच्चे थे जिसकी हत्या पिता ने अपने हाथों कर दी। जबकि एक बेटा और एक बेटी अपनी बुआ के घर गया हुआ था जिसके कारण उन दोनों की जान बच गयी। यदि वो दोनों भी घर पर रहते तो लालू यादव उन्हें भी मौत के घाट उतार देता। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। वही दोनों बच्चे जो बुआ के घर पर रह रहे हैं उनका रो-रोकर बुरा हाल है।