70 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ लेंगी भाग
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा राज्य के युवाओं के लिए 10 जुलाई से 15 जुलाई तक “मेगा जॉब फेयर 2025” का आयोजन पटना के दशरथ मांझी, श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान (वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के नजदीक) में किया जा रहा है। इसकी जानकारी आज श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला बिहार के युवा प्रतिभाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहाँ उन्हें देश की 70 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्रतिबद्धता है कि राज्य के योग्य युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएं।
वहीँ, विभाग के सचिव दीपक आनन्द ने बताया कि 10 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित होने वाले “मेगा जॉब फेयर 2025” राष्ट्रीय स्तर की जो प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग ले रही हैं, उनमें MRF Tyres, Subros Ltd., L&T, Sudhir Power Ltd., Barbeque Nation, KPR Mills, Zomato, Muthoot Finance, Maxicus Kochar Tech (BPO), Cream Stone, AIIPL Ltd., Uniconverge Technologies, Dhoot Transmission, HCAC Health Care, ShramIN प्रमुख हैं।
उन्होंने बताया कि “मेगा जॉब फेयर 2025” में बिहार के 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा/पॉलीटेक्निक, बी.टेक, एमबीए और अन्य स्नातक डिग्रीधारकों के लिए रोजगार के विविध अवसर उपलब्ध होंगे। इसमें भाग लेने के लिए युवाओं को बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा जारी QR कोड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण निःशुल्क है और चयन पूरी तरह योग्यता के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के हर जरुर प्रयास को संकल्पित है।