नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक गलियारों में काफी तेजी से चहल-पहल बढ़ गई है। अब बड़ी-बड़ी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में लग गई है। इसी को लेकर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार दिल्ली में कैंप कर रहे हैं ताकि उन्हें इस विधानसभा चुनाव में टिकट मिल सके। वहीं समय को ध्यान में रखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची दो से तीन दिनों में जारी कर दी जाएगी।
झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर इस बार दो चरणों में मतदान होना है। 2.6 करोड़ मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे लेकिन इस बार मतदाताओं की इच्छा है कि राज्य के आधे से अधिक सीटों पर नए उम्मीदवारों का चेहरा सामने आए। क्योंकि जब नए लोग सत्ता में आते हैं तो विकास कार्य काफी तेजी से बढ़ जाता है। चुनाव को लेकर जगह-जगह चर्चा चल रही है और सभी मतदाता अपने-अपने चहेते उम्मीदवारों के टिकट मिलने की आस लगाए हुए हैं।
इस बार बैंकों से भी लेनदेन पर आयोग की नजर रहेगी। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई आदर्श आचार संहिता के अनुसार, चुनावी प्रक्रिया के दौरान कोई प्रत्याशी या उसका प्रतिनिधि या राज्य का कोई भी निवासी बैंकों से एकमुश्त 10 लाख रुपये से अधिक की निकासी करता है, तो आयकर विभाग की ओर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। आयोग के निर्देश के मुताबिक पारदर्शिता और चुनाव खर्च की निगरानी में आसानी के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को एक अलग बैंक खाता खोलना होगा और केवल उसी खाते से अपना चुनाव खर्च उठाना होगा।