नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से कल यानी शनिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्यसभा के कई सांसद, स्थानीय पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह समेत विभिन्न सहयोगी दलों के नेतागण उपस्थित रहेंगे।
पार्टी चुनाव कार्यालय से प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार नामांकन सह आशीर्वाद यात्रा अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल महाविद्यालय के मैदान में एक महती सभा का आयोजन किया गया है जहां एनडीए प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए नेता उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओ को संबोधित करेंगे।