नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री व जदयू के कद्दावर नेता श्रवण कुमार ने कहा कि सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों का है। आपदा पीड़ित परिवार के लिए सरकारी खजाना खुला है। किसी भी तरह का आपदा हो पीड़ित परिवार को इसका लाभ मिलता है, उसके लिए जरूरी है कि थाना में प्राथमिकी व सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम जरूर कराए। ये बाते मंत्री श्री कुमार ने प्रखण्ड कार्यालय सभागार में आपदा पीड़ित परिवारों के बीच चेक वितरण के दौरान कह रहे थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री अनुग्रह अनुदान के तहत खरज्जमा गाँव के अजीत रविदास रतनपुरा गाँव के संजय कुमार को चार चार लाख का चेक मिला। वही मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत दरुआरा गाँव के उदय चौहान चरुईपर गाँव के सुनीता देवी अघियारपर को बीस बीस हजार का चेक वितरण के दौरान कह रहे थे। वही इस अवसर उन्होंने जदयू कार्यकर्ता से अपील की की गाँव घर पंचायत में किसी तरह का आपदा हो, सड़क दुर्घटना, पानी मे डूबने से हुई मौत हो या साँप काटने से मौत हुई हो पीड़ित परिवार को थाना में प्राथमिक दर्ज कराने व अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए जागरूक करने की बात कही।
इस अवसर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे में चहुँमुखी विकास हो रहा है जो बिहार में विकास का कार्य हुआ है। उसका अनुकरण दूसरे राज्य में हो रहा है चाहे वह जल नल योजना हो या मुख्यमंत्री साइकिल योजना पूरी तरह हीट रहा है। अब बिहार में गरीब मजदूर के बच्चे भी स्मार्ट क्लास में पढ़ाई कर रहे है और देश प्रदेश में नाम रौशन कर रहे है।
जे पी के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत
प्रखंड जनता दल यूनाइटेड कार्यालय नूरसराय में भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित की। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जे पी के बताए मार्ग पर चलकर ही कल्याण संभव है।
इस अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद, जदयू के कला संस्कृति व खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश उर्फ पिंनु महतो, बी डी ओ जियाउल हक, सी ओ दीपक कुमार, प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी, जदयू के प्रवक्ता डॉ धनजय, देव जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष बबलू कुमार, नूरसराय पंचायत के मुखिया कृषणा प्रसाद, डोइया पंचायत के मुखिया रवि राम, जदयू नेता सुधीर कुमार, बंटू कुमार आदि लोग उपस्थित थे।