नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गोह (औरंगाबाद)। गोह थाना क्षेत्र के तिलन बिगहा मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर एक सीएसपी कर्मी से एक लाख सैंतीस हजार रुपए छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि बंदेया थाना क्षेत्र के साव बिगहा गांव निवासी मुन्ना कुमार डिहुरी गांव स्थित पीएनबी सीएसपी शाखा का कर्मी है। मुन्ना गोह पीएनबी मुख्य शाखा से एक लाख सैंतीस हजार रुपए की निकासी कर बैग में रखकर आराम से बाहर निकला। लूटेरे उसपर नज़र बनाए हुए थे। जाने-अनजाने में बदमाशों ने एक दो बार बैग छिनने का प्रयास किया लेकिन मुन्ना को कुछ समझ नहीं आया।
रूपए से भरे बैग को लेकर सीएसपी कर्मी गोह से एक सवारी टोटो पर बैठकर अपने सीएसपी शाखा जा रहा था। जैसे ही तिलन बिगहा मोड़ के समीप पहुंचा कि काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर बैग छिन लिया और आसानी से फरार हो गया। घटनास्थल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित डायल 112 ने बाइक सवार को पकड़ने के लिए पीछा किया लेकिन बाइक सवार भाग निकला।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है।