गोह। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गोह थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव में शादी के महज़ एक सप्ताह के अन्दर ही दहेज लोभी ससुरालवालो ने एक नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। इस सम्बन्ध में मृतका के भाई ने थाना में आवेदन देकर अपनी बहन की दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के तराई गांव निवासी कईल पासवान ने अपनी पुत्री संगीता कुमारी की शादी औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव निवासी अशोक पासवान के पुत्र अमरजीत पासवान के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ 12 जुलाई को की थी. सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया गया और साथ ही लडकी वालो ने हौंडा की शाईन बाइक दी थी लेकिन लड़का अपाची बाइक की मांग लगातार कर रहा था।
शादी होने के बाद 13 जुलाई को संगीता को ससुराल विदा किया गया। आरोप है कि जब संगीता ससुराल गई तो पति अमरजीत के साथ पूरा परिवार दहेज के रुपए और शाईन बाइक को लेकर लगातार प्रताड़ित करता था. इसी दौरान अमरजीत अपनी पत्नी संगीता को 16 जुलाई को अपने ससुराल तराई ले गया। वहां पर सब कुछ ठीक-ठाक था. 18 जुलाई को पुनः अमरजीत ने संगीता को अपने घर ले आया। आरोप है कि घर लाने के बाद संगीता को लगातार मारपीट और प्रताड़ित करने लगा. इसकी सूचना संगीता ने फोन कर अपनी बहन सुनीता को दी. इसके बाद 20 जुलाई को इन दहेज लोभियों ने संगीता की बेरहमी से पिटाई की। यहां तक की उसके दांत भी तोड़ दिए गए व गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया।
इस मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया गया. 20 जुलाई की शाम 4 बजे अमरजीत ने अपने ससुराल में फोन कर जानकारी दी कि संगीता फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब संगीता के मायके का पूरा परिवार कोसडिहरा पहुंचे तो देखा की संगीता का शव फंदे से लटका हुआ है और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन की शिकायत पर मृतक महिला के पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।