नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दानापुर। गुरुवार सुबह शाहपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लंगड़ी वेल स्कूल के पास एक महिला का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान गुड़िया देवी के रूप में हुई है, जिनकी निर्मम हत्या कर शव को बगीचे में फेंक दिया गया। पुलिस के अनुसार, गुड़िया देवी की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई, जिससे घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ था। यह दृश्य इतना भयावह था कि स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल और स्वान दस्ता को बुलाकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।
प्रारंभिक जांच में यह आपराधिक साजिश का मामला लग रहा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं यह पुरानी रंजिश या किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का नतीजा तो नहीं! मृतका के परिवार और आसपास के लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है। इस खौफनाक वारदात के बाद शाहपुर क्षेत्र में सन्नाटा और दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं और तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझाई जाएगी।