नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोंच। प्रखण्ड के ग्राम सिंघड़ा में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या शनिवार को कर ली। मौके पर पुलिस ने घटना स्थल से शव को बरबाद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सिंघड़ा गांव के अवनीश सिंह की पत्नी सुषमा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों की माने तो दोनों पति – पत्नी विक्षिप्त अवस्था में है। दोनों का दिमागी ईलाज परिजनों द्वारा कराया जा रहा है। मौत की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया और पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है।
मृतका के चचेरा भाई ने दूरभाष पर बताया है कि अवनीश सिंह के द्वारा ही गले में रस्सी डालकर उसकी बहन की हत्या की गई है। घटना के बाद मृतका का पति अवनीश सिंह फरार है। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया में मृतका फांसी लगाकर आत्महत्या करने जैसा लग रहा है। दोनों पति पत्नी का दिमागी ईलाज कराया जा रहा है। ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ नतीजे पर पहूंचा जा सकता है।