अम्बा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नेशनल हाईवे 139 पर चतरा मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। मृतका सुल्ताना परवीन मटपा पंचायत के सोनारखाप गांव की निवासी थी। परिजनों ने बताया कि विगत नौ जुलाई की सुबह वह बाइक पर सवार होकर डेहरी ऑन सोन जा रही थी। इसी बीच चतरा मोड़ के समीप एक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को औरंगाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर जमुहार पहुंचे पर डॉक्टर ने वहां से भी रेफर कर दिया। जमुहार से रेफर होने के बाद परिजन उनका इलाज करने के लिए रांची ले गए। इलाज के दौरान बुधवार की शाम उनकी मौत हो गई। महिला की अचानक मौत से गांव में शोक की लहर है।