शेरघाटी। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जीटी रोड पर गोपालपुर गांव के समीप सड़क हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिला की पहचान झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत हंटरगंज थाना क्षेत्र के कालेश्वरी डाहा गांव की रहने वाली प्रमिला देवी के रूप में हुई है। महिला अपने पति के साथ बाइक से शेरघाटी की ओर आ रही थी तभी यह हादसा हुआ। अचानक हुई इस घटना के बाद मृतका का पति स्तब्ध है। वह कुछ भी बोल नहीं पा रहा है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि महिला अपने परिवार के साथ बाइक से शेरघाटी की ओर आ रही थी तभी गोपालपुर गांव के पास यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। किस वाहन के चपेट में आने से महिला की मौत हुई पुलिस जांच कर रही है।