जहानाबाद। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद ज़िले में शनिवार की सुबह परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर गांव में एक महिला बिजली के पौल में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। घायल महिला को सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी सुदय केवट की पत्नी आशा सहनी शनिवार की सुबह धान की निकाई करने जा रही थी। इस दौरान खेत में जाने के क्रम में बिजली के पौल में अचानक सट जाने के फलस्वरूप महिला वहीं पर गिर पड़ी।
घटना के बाद लोगों की नजर पड़ते ही वहां दौड़कर आये और किसी तरह घायल महिला को उठाकर सदर अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि बिजली विभाग सतर्क रहता तो इस तरह की घटना नही घटती।