नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। शहर के अलाहगंज इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन जब शव को सदर अस्पताल लेकर पहुँचे तो वहाँ उन्होंने हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। मृतका के मायके के परिजनों का आरोप है कि महिला की दहेज प्रताड़ना के कारण गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विवाह के बाद से ही मृतका को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और आखिरकार हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी सदर अस्पताल पहुँची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।