जहानाबाद। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड अन्तर्गत भगवानपुर निवासी 25 वर्षीय सुजाता देवी को मामूली बात को लेकर ससुराल में जेठ बंडा राउत एवं उनकी पत्नी ने मिलकर बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया। इसके कारण वह काफी देर तक बेहोश पड़ी रही। बाद में महिला को किसी तरह उसके वृद्ध सास एवं ससुर द्वारा हुलासगंज ईलाज के लिए ले जाया गया जहां ईलाज जारी है।
मारपीट के दौरान किसी ग्रामीण ने बंडा के डर से बीच बचाव की हिम्मत नहीं किया। घटना की जानकारी मिलने पर जब डायल 112 नंबर पर किसी ने फोन किया तो पुलिस भगवानपुर पहुंची तो वहां घर में ताला लटका मिला। घर के आगे खुन के कुछ छींटे देखकर पुलीस भी पेशोपेश में थी। हालांकि इस बीच विश्वस्त सूत्रों से पुलिस को लोकेशन प्राप्त हो गया, तब जाकर पुलीस हुलासगंज एक निजी क्लीनिक में महिला को बेहोशी की हालत में इलाजरत स्थिति में पाई।
बताया गया कि पीड़ित महिला के साथ दो दिन पूर्व भी मारपीट की गई थी तथा इस संबंध में हुलासगंज थाना में महिला ने लिखित आवेदन भी दिया था। बावजूद इसके पुलीस द्वारा कारवाई नहीं कीए जाने के कारण जेठ द्वारा दूबारा मारपीट के घटना को अंजाम दिया गया।