नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बाइक सवार युवक को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसमें मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना कासमा थाना के समीप की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खैरी इटवा गांव निवासी बीरेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार उर्फ कल्लू के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक युवक के घर में छठ पूजा होने वाला था। इसी सिलसिले में वह कासमा बाजार गया था। कासमा थाना गेट के समीप ब्रेकर पार करने के दौरान ट्रक ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दिया और ट्रक का पिछला चक्का युवक के सिर पर चढ़ गया जिसमें घटना स्थल पर उसने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने ट्रक जब्त कर लिया। स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। शोर सुनकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।
थानाध्यक्ष अक्षवर सिंह ने बताया कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।