नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। शहर के दौलतपुर के समीप देर रात नदी में डूबने से मिथिलेश चौधरी नामक युवक की मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक मिथिलेश चौधरी ऑटो चालक था और अपने परिवार का भरण-पोषण ऑटो रिक्शा चलाकर करता था।
सुबह होते ही स्थानीय मल्लाहों को खोजबीन के लिए बुलाया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद अंततः रेलवे पुल के समीप से मिथिलेश चौधरी का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही परिजनों और मोहल्ले के लोगों में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी।