औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव में विषैले सांप के काटने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी सुनील राम के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि पप्पू मंगलवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोया हुआ था। उसके बेड पर पहले से ही एक विषैला सांप बैठा हुआ था, जिसे यह देख नहीं सका। सोने के दौरान ही उसे बुधवार की अहले सुबह करीब 3 बजे विषैले सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद पप्पू ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी।
इसके बाद परिजन पप्पू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय अंधविश्वास में पड़कर पास के ही एक गांव में झाड़ फूंक कराने लेकर चले गए। ओझा गुनी द्वारा घंटों झाड़-फूंक का दौर चला, लेकिन पप्पू की तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ। अंततः परिजन पप्पू को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन पप्पू को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया। इधर घटना के बाद बैरिया पंचायत के मुखिया उपेंद्र कुमार मेहता, अंकोरहा पंचायत के मुखिया संजय गिरी, समाजसेवी दर्शन कुमार, कमलेश मेहता समेत अन्य लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है। वहीं जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलने वाली मुआवजा दिलाने की बात कही है। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसर गया।