नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पिछले कई दिनों से डिप्रेशन का शिकार एक युवक सोमवार को पुनपुन नदी में लक्ष्मण झूला के ऊपर से कूद कर जान देने की कोशिश की है जहां समय रहते हैं आसपास के लोग किसी तरह से उसे डूबने से बचाया और उसे बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान की।
थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि प्रिंस कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता राजेश साहू जो मसौढी थाना के लखिबाग का रहने वाला है। जो आत्महत्या करने के लिए लक्ष्मण झूला से नीचे पुनपुन नदी में छलांग लगा दिया था।
नदी में पुल निर्माण का सेंटरिंग में वह फस गया जिसे बड़ी मशक्कत से रेशकयू कर सुरक्षित बचाया गया एवं उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया, उसके परिजनों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से वह डिप्रेशन का शिकार था और दो-तीन दिन से घर से फरार चल रहा था।