नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। धनरूआ थाना क्षेत्र के सकरपुरा मोड़ के पास में एक रॉन्ग साइड से बालू लदा हाईवा ने रोड क्रॉस कर रहे एक युवक को जोरदार ठोकर मार दी जहां युवक गंभीर रूप में जख्मी हो गया था, जिसका इलाज हेतु पटना जीवनदीप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान रविवार के तड़के सुबह उसकी मौत हो गई है।
मृतक की पहचान तिनेरी गांव के रहने वाले शंकर पासवान के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। मृतक के पिता शंकर पासवान पिता स्व. भीखन पासवान के लिखित बयान पर धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वही ठोकर मार कर गाड़ी कादिरगंज रास्ते से भाग रहा था जहां स्थानीय और कादीरगंज पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया है, गिरफ्तार ड्राइवर का नाम राजेंद्र कुमार पिता सुरेश सिंह मखदूमपुर दोखड़ा सिगोड़ी का रहने वाला है। पीड़ित ने इस घटना में गिरफ्त आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने और न्याय की मांग की है। पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।