नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। नवादा में एक युवक ने 40 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया है। घटना सिरदला थाना क्षेत्र के हेमजा भारत गाँव के समीप बंगला पर बधार में घटी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से ही दुष्कर्मी युवक को धर दबोचा है।
जानकारी के अनुसार महिला जानवर चराने के लिए बंगला पर स्थित बधार मे गयी थी तभी परतापुर गाँव निवासी कुलेशर चौधरी का बेटा रामअवतार चौधरी का बधार में महिला को देख नियत खराब हो गया और महिला के साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। जब महिला ने युवक का विरोध किया तो युवक ने पहले मारपीट किया, फिर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास गाँव के ग्रामीण जब तक घटनास्थल पर पहुँचते तब तक युवक महिला के अस्मत को तार-तार कर चुका था। महिला को लहुलुहान देख ग्रामीणों को समझने मे देर नही हुई और भागते युवक को दबोच कर धुनाई करनी शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही सिरदला थाना का डायल 112 की टीम मौके पर पहुँच कर आरोपी युवक को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाकर हिरासत मे लिया। साथ ही पीड़िता को लेकर सिरदला पीएचसी मे दाखिल किया। सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम पीएचसी पहुँच कर पीड़ित महिला का ब्यान लिए। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।