नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रजौली (नवादा)। मंगलवार को रजौली थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में खून का रिश्ता को शर्मसार करने वाला दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहाँ मामूली विवाद में उत्पन्न हुई आपसी रंजिश में छोटे भाई ने बड़े भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को दफना दिया। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व गंगटा निवासी रामबालक यादव के दो पुत्र पुत्र मृतक रंजीत यादव और छोटन यादव के बीच मामूली बात को लेकर मारपीट हुई थी। इस घटना से मृतक के छोटे भाई छोटन यादव बदले की भावना के आग में जलने लगा और अंततः अपने बड़े भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दिया।
सूत्रों की माने तो 4 जुलाई को मृतक रंजीत यादव अपनी पत्नी से यह कहकर घर से निकला की मैं बाजार जा रहा हूँ बच्चों के किताब और कॉपी खरीदने के लिए और देर शाम तक जब घर नही लौटा तो मृतक के पत्नी नीतू देवी काफी खोजबीन किया लेकिन कही कोई अता-पता नही चला तब जाकर 5 जुलाई को मृतक की पत्नी ने रजौली थाने को आवेदन देकर बरामदगी का गुहार लगाई। आवेदन के बाद रजौली पुलिस हरकत में आई और मामले की गहन जाँच शुरू कर दिया।
अनुसंधान के क्रम में कई चौकाने वाले मामले सामने आया जिसके बाद छोटन यादव सहित 4 लोगो को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया तो छोटन यादव ने कई खुलासे किए और पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक रंजीत कुमार की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया है। जिसके बाद छोटन यादव के निशानदेही पर मंगलवार की दोपहर को मृतक रंजीत यादव का शव को गौरी ईंट भठ्ठा के समीप से जमीन में दफनाया हुआ।
शव को सीओ गुफरान मजहरी के उपस्थिति में निकाला गया।और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है। वहीं मृतक का मोबाइल और पर्स भी बुढियाशाख के जंगल से बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है और चार लोगों को हिरासत में लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।