नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दाउदनगर। दाउदनगर-बारुण रोड पर चौरम पुल के पास पिकअप वाहन के धक्के से एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बेलाढ़ी निवासी लखन राम के पुत्र रविंद्र राम के रूप में की गई है. रविंद्र राम सेंटरिंग और मकान बनाने का का काम करते थे. उनका काम तेजपुरा में चल रहा था. दोपहर में बाइक से तेजपुरा से वापस अपने घर लौटने के क्रम में चौरम पुल के पास लगे बैरियर के पास पीछे से तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने धक्का मार दिया।
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें उठाकर अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने अनुमंडल अस्पताल में पहुंचकर जांच पड़ताल किया. घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर आरती कुमारी, पुलिस पदाधिकारी उदयचंद्र चौधरी दल-बल के साथ अनुमंडल अस्पताल में पहुंच गए. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है. एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है।