नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज। मलूक बिगहा हाजीपुर प्राथमिक स्कूल के पास लभरी गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र गोविंद उर्फ़ अभिषेक कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर घायल की चिंताजनक स्थिति देखते हुए हायर सेंटर को रेफर कर दिया। करीब 10 घंटे के बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
इस मामले में मृतक के भाई आशीष कुमार ने थाने में आवेदन देते हुए यह उल्लेख किया कि बुधवार की रात्रि सूचना मिली कि स्कूल के पास मेरे भाई को गोली मार दिया गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच कर देखा कि मेरा भाई खून से लथपथ गिरा पड़ा था। तुरंत आनन फानन में इलाज हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई घायल अवस्था में ही बताया कि मलूक बिगहा हाजीपुर निवासी बाबूराम चौधरी के पुत्र सुशील कुमार ने गोली मारा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इस मामले में एसआईटी एफएसएल टिम गठित कर मामले की जाँच पड़ताल किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी कर ली गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक शव गांव में पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक के पिता राजेंद्र चौधरी डीएम ऑफिस में कार्यरत है।