जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज समाहरणालय स्थित नगर भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम बिहार गीत के सामूहिक गायन से किया गया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं उपस्थित अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि “युवा किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति होते हैं। जब युवा आगे बढ़ते हैं, तो समाज और राष्ट्र दोनों सशक्त बनते हैं। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।” जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता, परिजनों एवं समाज के अन्य सदस्यों को आगामी 11 नवम्बर को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अवश्य प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि “हर परिवार का एक-एक मत लोकतंत्र को मजबूत करता है।”
इसके उपरांत श्री शास्त्री द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक शपथ दिलाई गई— “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान परिसर में “मेरा वोट, मेरा अधिकार – मतदान जरूर करेंगे हम” विषय पर एक आकर्षक सेल्फी पॉइंट स्थापित किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रसारित किया।