नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। शहर के रमेश चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया। शिविर में 10 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से अपना-अपना रक्तदान किया। इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मददगार साबित होते हैं।
वहीं शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि एचडीएफसी बैंक हर साल पूरे देश में इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है। यह मुहिम वर्ष 2018 से पहले शुरू की गई थी। तब से यह पूरे देश में हर साल आयोजित की जाती है। शिविर में न केवल स्थानीय लोग बल्कि बाहरी व्यक्तियों को भी रक्तदान करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
इस मौके पर निकेत कुमार, प्रशांत तिवारी, द्वारिका तिवारी, आदर्श कुमार, निखत परवीन, ज्ञान अभिषेक, गणेश कुमार, मनीष आदि मौजूद रहे।