नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। नक्सलियो के विरूद्ध चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के तहत मदनपुर थानान्तर्गत चकरबंधा नजदीक सहैया पहाड़ एवं अंजनवा पहाड़ के मध्य छोटी पहाड़ी से एक कारबाईन मैगजीन सहित 90 मीटर कोडेक्स वायर बरामद किया गया है।
एसडीपीओ– 2 अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में सीआरपीएफ की कोबरा- 205 बटालियन के सहायक समादेष्टा सुभाष यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान दिवेश मिश्रा के नेतृत्व में मदनपुर थाना की पुलिस टीम के साथ चलाये जा रहे संयुक्त रूप से अभियान के तहत चकरबंधा नजदीक सहैया पहाड़ एवं अंजनवा पहाड़ के मध्य छोटी पहाड़ी से एक कारबाईन मैगजीन सहित और 90 मीटर कोडेक्स वायर बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल द्वारा किये गये संयुक्त कारवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।
इस छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक, सीआरपीएफ समीर कुमार, पुलिस उप निरीक्षक विकास मीणा, अजय कुमार, पु०स०अ०नि० मदनपुर थाना शशिभूषण सिंह, सि०/बी.डी.डी.एस. भागीरथ बरई, सीआरपीएफ एवं मदनपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।